जबलपुर। आरपीएफ पुलिस ने एक बार फिर हवाला के जरिए इधर से उधर किए जा रहे लाखों रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक जबलपुर का रहने वाला है और 11 लाख रुपए लेकर वह ट्रेन से मुंबई जा रहा था. इसी दौरान आरपीएफ ने जबलपुर रेलवे स्टेशन में उसे गिरफ्तार कर लिया.
संदिग्ध दिख रही थी युवक की गतिविधियां
आरपीएफ पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात जब जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान पाया गया कि एक युवक जो कि संदिग्ध लग रहा है और पुलिस को देखते ही छिपने लगा तो उसे पकड़ कर पूछताछ की गई, तब उसने अपना नाम अनिल सोनी जबलपुर सराफा निवासी बताया. अनिल सोनी के पास एक बैग था और उस बैग में जब आरपीएफ ने तलाशी ली तो उस बैग में 11 लाख रुपए मिले.
युवक अनिल सोनी से जब आरपीएफ ने 11 लाख रुपए के विषय में जानकारी मांगी तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाया. युवक अनिल सोनी ने बताया कि वह सराफा का काम करता है और यह 11 लाख रुपए लेकर मुंबई जा रहा था. हालांकि उसने अभी तक पूछताछ के दौरान यह नहीं बताया है कि मुंबई में इन पैसों को वह किसे देने वाला था.