जबलपुर।रेलवे स्टेशन के सामने उस वक्त हंगामा हो गया, जब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के कुछ जवान फुटपाथ पर लगीं दुकानों को हटाने के लिए पहुंचे. इस दौरान आरपीएफ के दो जवानों ने दुकानों में रखा हुआ सामान फेंकना शुरू कर दिया और दुकान चलाने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया.
जबरन वसूली कर रही आरपीएफ
इस पर दुकान संचालिका महिलाएं भड़क गईं. उन्होंने जवानों की इस हरकत का विरोध करना शुरू कर दिया. दुकान संचालक महिलाओं का आरोप है कि वे यहां पर दुकान लगाने का दो हजार रुपये महीना आरपीएफ को देती है. अब यह जवान पांच हजार प्रतिमाह की वसूली कर रहे हैं. इतनी बड़ी रकम देना उनके लिए संभव नहीं है, इसीलिए यह जवान उनकी दुकानों में रखा हुआ सामान फेंक रहे हैं और दुकान हटा रहे हैं.