मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RPF के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड रेल पटरी चोर, कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान - जबलपुर समाचार

रेल पटरी चोर गिरोह का सरगना विनोद मराठा आखिरकार गिरफ्तार हो गया. मराठा को आरपीएफ और स्टेट पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया है. पुछताछ में कई स्टील कंपनियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

रेल पटरी चोर गिरफ्तार
रेल पटरी चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 2:19 PM IST

जबलपुर।आरपीएफ पुलिस ने स्टेट पुलिस की मदद से एक शातिर रेल पटरी चोर के गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के तार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से जुड़े हुए हैं, ये गिरोह घटना को इस तरह से अंजाम दिया करता था, जिसे कभी कोई सोच भी नहीं सकता. इसका सरगना विनोद मराठा है जोकि छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.

रेल पटरी चोर गिरफ्तार
जनवरी 2020 में कटनी में की थी चोरीदरअसल, इस गिरोह का सरगना विनोद मराठा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का रहने वाला है. मराठा ने जनवरी 2020 में कटनी से करीब 20 टन रेल पटरी चोरी की थी, चोर के साथ उसके कई साथी और कर्मचारी भी रहते थे. इसके साथ ही विनोद अपने साथ क्रेन और ट्राला लेकर चलता था और जहां कहीं उसे जानकारी लगती थी कि यहां पर रेल पटरी पड़ी हुई है, वहां पहुंच जाता था. मराठा कुछ ही देर में क्रेन के जरिए पटरी को गायब कर देता था, आरपीएफ ने चोर के पास से करीब 92 टन रेल पटरी बरामद की है.उड़ीसा से लेकर आता था मजदूरआरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि चोर उन स्थानों की रेकी करता था, जहां नई रेल लाइन या फिर कबाड़ पड़ा हुआ हो. उसके बाद वह क्रेन-ट्राला और कटर मशीन लेकर मौके पर पहुंचता और वहीं पर रेल पटरी को काटता. इसके बाद फिर ट्राला में भरकर उसे ले जाता, आरोपी इतना शातिर था कि अपने इस कार्य के लिए वह उड़ीसा से अच्छी कीमत पर मजदूरों को लेकर आता.


रायपुर-भिलाई में बेचा करते थे रेल पटरी
चोर रेल पटरी चोरी करने के बाद उसे रायपुर-भिलाई में स्टील कंपनियों को बेचा करता था. मराठा रेल पटरी चोरी के खेल में करीब 15-20 साल से लिप्त है, पश्चिम मध्य रेल्वे आरपीएफ ने आरोपी के ऊपर चोरी के करीब तीस से ज्यादा केस रजिस्टर्ड किए हैं. इस मामले में कई बड़ी स्टील कंपनियो के नाम सामने आए हैं, जिसकी जांच आरपीएफ के साथ साथ स्टेट पुलिस कर रही है.

आरपीएफ सहित स्टेट पुलिस को थी तलाश
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि रेल पटरी चोर की न सिर्फ डब्ल्यूसीआर को बल्कि एसएससीआर समेत दो अन्य जॉन की आरपीएफ और स्टेट पुलिस को तलाश थी, आखिरकार डब्ल्यूसीआर आरपीएफ ने मार्च में साइबर सेल की मदद से विनोद को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details