जबलपुर।जबलपुर में दिनदहाड़े लूट से शहर में हड़कप मच गया. घटना अमखेरा के पास की है. एक मोबाइल व्यापारी बाइक से अपने घर से दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकला था. इसी दौरान एक्टिवा में सवार दो युवकों ने व्यापारी से 24 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से व्यापारी दहशत में आ गया है. वहीं मौके पर पहुँची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
रेलवे स्टेशन के लिए निकला था व्यापारी :व्यापारी का नाम राजकुमार है, जिसकी जबलपुर जयंती कॉम्लेक्स में मोबाइल की दुकान है. राजकुमार अमखेरा में रहता है. शनिवार को उसे दिल्ली जाना था, जहाँ वह अपनी बाइक में सवार होकर बैग में 24 लाख 20 हजार रु लेकर जा रहा था. जैसे ही वह अमखेरा पहुँचा, तभी एक्टिवा में दो युवक आए और राजकुमार के पास रखा रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए. लूट की वारदात के बाद मोबाइल व्यापारी चीखता-चिल्लता रहा पर तब तक लुटेरे बहुत दूर भाग चुके थे. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे.