जबलपुर। शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो पुलिस थानों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर ट्रैफिक पुलिस थाने का है, जहां दिन दहाड़े तीन युवक एक्टिवा से ट्रैफिक थाने पहुंचकर पुलिस की नाक के नीचे एक ऑटो चोरी कर फरार हो गए.
थाने से दिनदहाड़े ऑटो उड़ा ले गए, आम नागरिक किस पर करे भरोसा - पुलिस
जबलपुर ट्रैफिक पुलिस थाने में दिन दहाड़े तीन युवकों ने पुलिस की नाक के नीचे से एक ऑटो उड़ा दिये.
पुलिसे के मुताबिक आरोपी जैसे ही ऑटो चोरी करके ले जाने लगे, वैसे ही चोरी करने आया एक्टिवा सवार एक युवक गिर गया. पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया, जबकि दूसरा युवक थाने से ऑटो सहित फरार हो गया, जिसे रानीताल के पास ऑटो सहित पकड़ लिया गया. पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान लकी गुप्ता और अशीष पटेल के रूप में की गई है.
थाने में हुई घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब थाने में ही चोरी की वारदात हो सकती है तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है.