जबलपुर। यातायात पुलिस द्वारा गरीब लोगों से ऑटो स्टैंड के नाम पर पैसे लूटने का मामला सामने आया है, यहां मौजूद कुछ लोग गरीब लोगों से ऑटो स्टैंड के नाम पर 500 रुपये का जुर्माना ठेकेदार और पुलिस मिलकर लूट रहे हैं. सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में ऑटो स्टैंड वाले लोगों की गाड़ियों में चैन डाल देते हैं और जुर्माने के तौर पर 500 रुपये तक वसूल करने के बाद ही चैन को खोलते हैं. इस बेवजह की वसूली से परेशान लोग कई बार शिकायत भी कर चुकें है, लेकिन कोई पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
दरअसल, जबलपुर के रानी दुर्गावती अस्पताल में लोग इलाज करवाने आते हैं, अस्पताल के ठीक बाहर ऑटो स्टैंड है. जहां लोग अपनी बाइक, साइकिल खड़ी कर के अस्पताल के अंदर मरीज को दिखाने या किसी छोटे मोटे काम के लिए इधर उधर निकलते हैं लेकिन जैसे ही वापस आकर देखते हैं तो उनकी गाड़ियों में चैन डाल कर लॉक कर दी जाती है. जब लोग चैन डालने की वजह पूछते हैं तो ऑटो स्टैंड वाले लोग बतातें है कि कुछ पुलिस वाले उन्हें ऐसा करने के लिए आदेश देकर गए हैं. जब इस बारे में यातायात के बडे़ पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो ऑटो स्टैंड वाले ने बाइक से चैन खोल दी.