मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों ने खोली घटिया निर्माण की पोल, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - एमपी न्यूज

जबलपुर में बारिश के बाद सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं, कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर घटिया निर्माण का आरोप लगाया गया है.

सड़क पर बने गड्ढे

By

Published : Oct 11, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 9:54 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश से परेशान जनता को आखिरकार बारिश से राहत मिल रही है. लेकिन बारिश के बाद अब खराब हुई इन सड़के और गड्ढों से राहगीरों को दो-चार होना पड़ रहा है. जबलपुर में बारिश ने सड़कों के घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है. वहीं विधायक और अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.

बारिश से सड़क पर बने गड्ढे

जबलपुर के कई हिस्सों में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. कुछ जगहों पर तो इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं कि, लोगों को चलने में परेशानी हो रही है. जबकि बड़ी मात्रा में शहर में पैच वर्क का काम भी किया गया है, लेकिन जहां सड़कों में छोटे-छोटे गड्ढे हैं. वहां पर पेचवर्क नहीं किया गया, बल्कि ज्यादा बड़े गड्ढों का पैच वर्क किया गया है. इस पैच वर्क में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक करीब 19 हजार रुपए में एक गड्ढे को भरने का काम किया गया है. सड़कों का ऐसा हाल सिर्फ डामर से बनने वाली ही नहीं, बल्कि सीमेंट से बनने वाली सड़कों का भी है. राहगीरों का कहना है कि, नगर निगम में बैठे लोग जानबूझकर ऐसी सड़कें बनाते हैं, जो जल्दी खराब हो जाती हैं. जिससे उन्हें दोबारा सड़क बनाकर पैसे कमा सकें. इस मामले में कांग्रेस से विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि, बीजेपी शासित नगर निगम में कुछ ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी बैठे हुए हैं. जिसकी वजह से शहर की सड़कें खराब हुई और वे उन्हें दोबारा बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इनकी शिकायत विधायक ने नगरी प्रशासन विभाग से की है.

Last Updated : Oct 11, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details