जबलपुर। करोड़ों की लागत से बने रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे गड्ढों ने गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है. इस रोड के खराब होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
करोड़ों की सड़क पर पड़ी दरारें, उखड़ती रोड ने खोली भ्रष्टाचार की पोल - वित्त मंत्री
जबलपुर में करोड़ों की लागत से बनी सड़क पर खराब गुणवत्ता के कारण गड्ढे और दरारें पड़ गई हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
साल 2015 में जबलपुर सीमा से मंडला मुख्यालय तक करीब 80 किमी की सड़क की निर्माण किया गया था. इसके एवज में केंद्र और राज्य सरकार ने जीडीसीएल कंपनी को लगभग 252 करोड़ की भारी भरकम रकम अदा की थी. अब तक सड़क निर्माण पूरा नहीं हो पाया है और अभी से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और दरारें दिखाई देने लगी हैं. रहवासियों की मानें तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. किसी को सड़क की धूल से खांसी हो रही है तो किसी को दमा हो रहा है.
प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि वो कलेक्टर से कहेंगे कि वो इस मामले की जांच करें और सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार और गुणवत्ता का पता लगाएं.