जबलपुर।जबलपुर के हाइवे पर सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाइवे पर बेलगाम दौड़ते भारी वाहन लोगों की जान ले रहे हैं. एक दिन पहले चरगवा थाना क्षेत्र में माजदा वाहन ने दो लोगों की जान ले ली थी. मंगलवार को पनागर के पास हाइवा वाहन ने बाइक से जा रहे देवर- भाभी और दो बच्चों को टक्कर मार दी. इस घटना में भाभी नेहा बर्मन और उनके 3 साल के बेटे बहादुर की मौत हो गई, जबकि देवर और उनकी बेटी वेदिका घायल हो गए.
बाइक में पीछे से मारी टक्कर :घायल सोने बर्मन ने बताया कि वह गढ़ा त्रिपुरी चौक के पास रहता है. वह अपनी भाभी नेहा, भतीजे बहादुर, बेटी वेदिका के साथ बाइक से गोसलपुर जा रहा था. पनागर बायपास पहुंचते ही पीछे से आ रहे हाइवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में भाभी और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई.