मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संस्कारधानी से जुड़ा है ऋषि कपूर का बचपन, खंडहर पड़ी इस बिल्डिंग से है गहरा नाता - rishi kapoor death

मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का जबलपुर से भी संबंध रहा है. आज उनकी मौत के बाद संस्कारधानी में लोग उनकी मौत की खबर सुनकर गमगीन हो गए हैं.

rishi-kapoor-relation-with-jabalpur-empire-talkies
संस्कारधानी से ऋषि कपूर का संबंध

By

Published : Apr 30, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 8:40 PM IST

जबलपुर। आज मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के बचपन का नाता संस्कारधानी से भी रहा है. दरअसल ऋषि कपूर के पिता राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर से हुई थी. कृष्णा कपूर फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ की बहन थीं. हालांकि शादी के समय इनका परिवार रीवा में रहता था. लेकिन कुछ दिनों बाद प्रेमनाथ जबलपुर आ गए थे और यहीं पर उन्होंने एक टॉकीज बनाई थी. इस टॉकीज के पीछे ही उनका बंगला हुआ करता था, जिसमें कुछ दिनों तक प्रेमनाथ अपने परिवार के साथ रहे. यहीं पर बचपन में ऋषि कपूर अपनी मां के साथ आते थे.

संस्कारधानी से जुड़ा है ऋषि कपूर का बचपन

ऋषि कपूर से जुड़ा एक किस्सा है कि वे खेलते-खेलते घर से बहुत दूर निकल गए और मॉडल स्कूल के पास पहुंच गए. इस परिवार का पुलिस में अच्छा रसूख था और पुलिसकर्मियों ने ऋषि कपूर को उनके घर तक पहुंचाया था. हालांकि बाद में फिर कभी ऋषि कपूर का जबलपुर आना नहीं हुआ, लेकिन प्रेमनाथ का ये बंगला आज भी जस का तस है. ये पूरा इलाका जबलपुर कैंट बोर्ड के अंतर्गत आता है. प्रेमनाथ के परिवार के लोग जब टैक्स जमा नहीं कर पाए तो एम्पायर टॉकीज का अधिग्रहण कैंट बोर्ड ने कर लिया. उस जमाने का एंपायर टॉकीज से जुड़ा हुआ कोई भी शख्स अब इस इलाके में नहीं रहता, लेकिन जबलपुर के लोग ये बताते हैं कि बचपन में राज कपूर का परिवार यहां अक्सर आया करता था. ऋषि कपूर की मौत की खबर से पूरा शहर गमगीन हो गया है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details