मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में राकेश सिंह ने की समीक्षा बैठक, क्षेत्र की समस्याओं पर भी हुई चर्चा - jabalpur

जबलपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

review-meeting-organized-in-jabalpur
जबलपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन

By

Published : Jan 9, 2020, 10:58 PM IST

जबलपुर। शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जबलपुर सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई. इस बैठक में पंचायत स्तर से प्रधानमंत्री सड़क योजना तक जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई.

जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर के भेड़ाघाट में प्रस्तावित तारामंडल, टाइगर सफारी के प्रपोजल की तैयारी पर भी जोर दिया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की. वहीं स्वास्थ्य केन्द्रों से डॉक्टरों के नदारद रहने के मामले पर सांसद राकेश सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जवाब मांगा. जवाब में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि जिले में पहले ही डॉक्टर की कमी थी, वह अब धीरे-धीरे पूरे होने लगी है.

जबलपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन

जबलपुर में पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से टाइगर सफारी और संग्राम सागर तालाब को टूरिस्ट के लिहाज से और ज्यादा विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक में जबलपुर सांसद राकेश सिंह के अलावा जिले के कांग्रेस और भाजपा विधायक शामिल हुए. साथ ही कलेक्टर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details