जबलपुर। जबलपुर जिले में केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सएप नंबर पर कई लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. रामपुर छापर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला निर्मला खत्री ने बेटे और बहु द्वारा घर पर कब्जा कर लेने की शिकायत लिखकर केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया. जिस पर अनुविभागीय अधिकारी गोरखपुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बेटे और बहू को सात दिन के अंदर बेदखल करने का आदेश तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला को दिया. मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने पुत्र अंबर खत्री और बहू अंजलि खत्री से घर खाली कराकर निर्मला खत्री को मकान की चाबी सौंपी.
दो आरोपी को भेजा सेंट्रल जेल
कलेक्टर ने जिले में सक्रिय दो आरोपियों को तीन माह के लिए केंद्रीय जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं. आरोपी निरभू उर्फ निर्भय कनौजिया पर 10 अपराध पंजीबद्ध थे, जिसमें हत्या का प्रयास और मारपीट जैसे अपराध शामिल है. वहीं आरोपी विवेक पाण्डेय उर्फ चूहा के खिलाफ 13 अपराध दर्ज थे.
कीटनाशक दुकानों को किया गया सील
जबलपुर के समदड़िया ग्रीन सिटी में खाद्य और कीटनाशकों के भंडारण केन्द्र में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की थी. जिसमें दस्तावेजों की पड़ताल से मिली जानकारी के आधार पर जिले के आठ उर्वरक और कीटनाशक दुकानों को सील कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि फर्जी कीटनाशक दवाई बेचने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
एमपीईबी की मैडम बनकर धोखाधड़ी
जबलपुर जिले में एमपीईबी की मैडम बनकर एक युवक द्वारा करीब 8 लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. युवक ने टेंडर दिलाने के नाम पर एमपीईबी की मैडम बनकर अभी तक 8 लोगों से अपने अकाउंट में 8 लाख 84 हजार 500 रुपए डलवा लिए हैं. जिसकी शिकायत नरसिंहपुर निवासी अरविंद पांडे ने संजीवनी नगर थाने में की है. आरोपी ने अरविंद पांडे के बड़े भाई से धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी अरविन्द पाण्डे को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.
36 पेटी अवैध शराब जब्त
जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरोपी को 36 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है. पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 44 हजार रुपए बताई जा रही है. काईम ब्रांच पुलिस ने एक मोबाइल और बोलेरो वाहन भी जब्त किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भटौली मार्ग पर एक सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए आने वाली है. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्राम भटोली रोड चेंकिग अभियान चलाया. इस दौरान एक बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब मिली.