मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलोनी में भरा सात फीट तक पानी, होमगार्ड टीम ने नाव से किया रेस्क्यू - Water in Tilhari area

जबलपुर के तिलहरी इलाके में पानी में फंसे लोगों को नाव के जरिए निकाला गया, एक पूरी कॉलोनी 7 फीट पानी में डूब गई है.

Water filled in the Tilhari area of ​​Jabalpur
जबलपुर के तिलहरी इलाके में पानी भरा

By

Published : Aug 17, 2020, 7:05 PM IST

जबलपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जबलपुर के तिलहरी इलाके में एक बिल्डर ने एक नाले के रास्ते में ही घर बना दिया है, जिसकी वजह से एक पूरी कॉलोनी में 7 फीट तक पानी भर गया और कुछ परिवार घरों में ही फंस गए हैं. जिन्हें होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर नाव के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला है.

जबलपुर के तिलहरी इलाके में पानी भरा

इस इलाके में अभी भी 5 फीट तक पानी भरा है. यहां पर पहले खेत हुआ करते थे और खेतों के बीच से एक बरसाती नाला बहा करता था, लेकिन बिल्डर्स ने यहां पर कॉलोनी काट दिया और लोगों ने घर बना लिए. अब हर साल तेज बारिश के समय इन घरों के आसपास कई फीट तक पानी भर जाता है.

लोगों ने इन घरों को लाखों रुपया खर्च करके बनाया है, लेकिन अब इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है. अवैध कॉलोनियां इसी तरीके से नदी, नालों और तालाबों में बसा दी गई हैं. सूखे दिनों में इस बात का अंदाजा नहीं होता कि बरसात में यहां पानी भरेगा और लोग बिल्डरों के जाल में फंस जाते हैं. अब इन फंसे हुए लोगों के पास परेशानी भोगने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details