जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के बासन घाट पर लगे चेक पोस्ट पर संदिग्ध जबलपुर निवासी एक युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसकी सैंपल रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे तुरंत सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड रेफर कर दिया गया है.
जबलपुर : चेक पोस्ट पर मिले कोरोना संदिग्ध युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - etv bharat news
जबलपुर में एक और युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद उसे तुरंत ही सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के आईसोलेशन वार्ड रेफर कर दिया गया है.
चेक पोस्ट पर मिले कोरोना संदिग्ध युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि युवक भोपाल से पैदल जबलपुर जा रहा था, जिसे पाटन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाटन में ही रोककर क्वॉरेंटाइन कर दिया था. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जबलपुर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की दस्तक से इंकार नही किया जा सकता.