मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News भाजपा नेता के रिश्तेदार ने दुकान में की तोड़फोड़, तलवार लहराई, हवाई फायर किया - जबलपुर डुमना एयरपोर्ट

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मैगी प्वाइंट पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के रिश्तेदार ने हवाई फायर कर सनसनी फैला दी. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद मैगी प्वाइंट संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई. BJP leader relative gundagardi, Todfod in shop, Waving sword, Fired in air

BJP leader relative gundagardi
शराब पीने से रोकने पर मारपीट

By

Published : Sep 3, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 9:21 AM IST

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड पर लगातार वीआईपी एवं वीवीआईपी लोगों का आना- जाना लगा रहता है. इसके बाद भी खमरिया थाना क्षेत्र के डुमना रोड स्थित गधेरी गांव में बदमाशों ने अपने दो- तीन साथियों के साथ मिलकर तलवार एवं बेसबॉल व डंडों से एक रेस्टारेंट में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग करने वाला युवक भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. तोड़फोड़ की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दुकान में जबरन शराब पी रहे थे :वहीं पूरा विवाद मैगी प्वाइंट में बैठकर शराब पीने को लेकर बताया जा रहा है. दुकान संचालक पवन यादव ने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर उसने एक छोटी सी मैगी प्वाइंट की दुकान खोली हुई है. जहां शुक्रवार शाम को पवन सोनकर, दानिश खान और कमलेश पहुँचे और शराब दुकान में बैठकर पीने लगे. पवन ने कहा कि यह फेमिली रेस्टारेंट है.

शराब दुकान सेल्समैन के साथ दबंगो ने की जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

शराब पीने से रोकने पर मारपीट की : दुकानदार के रोकने पर तीनों नाराज हो गए एवं वहां से चले गए. शाम होते ही तीनों फ़िर से लौटकर आए और मैगी प्वाइंट संचालक के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. निरूपा पांडेय, थाना प्रभारी खमरिया ने बताया कि मैगी प्वाइंट संचालक की शिकायत पर पवन सोनकर, कमलेश और दानिश के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीनों की तलाश शुरू कर दी गई है. BJP leader relative gundagardi, Todfod in shop, Waving sword, fired in air

Last Updated : Sep 3, 2022, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details