जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड पर लगातार वीआईपी एवं वीवीआईपी लोगों का आना- जाना लगा रहता है. इसके बाद भी खमरिया थाना क्षेत्र के डुमना रोड स्थित गधेरी गांव में बदमाशों ने अपने दो- तीन साथियों के साथ मिलकर तलवार एवं बेसबॉल व डंडों से एक रेस्टारेंट में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग करने वाला युवक भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. तोड़फोड़ की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दुकान में जबरन शराब पी रहे थे :वहीं पूरा विवाद मैगी प्वाइंट में बैठकर शराब पीने को लेकर बताया जा रहा है. दुकान संचालक पवन यादव ने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर उसने एक छोटी सी मैगी प्वाइंट की दुकान खोली हुई है. जहां शुक्रवार शाम को पवन सोनकर, दानिश खान और कमलेश पहुँचे और शराब दुकान में बैठकर पीने लगे. पवन ने कहा कि यह फेमिली रेस्टारेंट है.