जबलपुर। घमापुर इलाके में कच्ची शराब की भट्टी पर रेड करने गई आबकारी की टीम पर शराब बनाने वाली महिलाओं ने हमला कर दिया. दरअसल, जबलपुर के घमापुर इलाके में शराब का अवैध निर्माण किया जाता है. यहीं पर विनोद नाम के युवक के घर पर आबकारी विभाग को बड़ी तादाद में अवैध शराब बनाने जानकारी मिली थी. जब आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो विनोद घर से गायब था, लेकिन उसके घर की महिलाओं ने आबकारी की टीम से झगड़ा शुरू कर दिया.
कच्ची शराब बनाने वालों ने आबकारी टीम पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार - Excise Department Jabalpur
जबलपुर के घमापुर इलाके में आबकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ने 60 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है. साथ ही लगभग 1200 क्विंटल लहान बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब बनाने वालों ने अधिकारियों पर हमला किया.
आबकारी टीम पर हमला
इसके बाद भी टीम ने 60 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है. साथ ही लगभग 1200 क्विंटल लहान बरामद किया, जिसके बाद इसे नष्ट कर दिया. बता दें इस लहान से सैकड़ों लीटर शराब बनाई जा सकती थी. आबकारी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ अवैध शराब बनाने का मामला दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.