जबलपुर। आबकारी विभाग ने जबलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का महुआ लहान बरामद किया है. आबकारी विभाग ने बीच जंगल में जाकर कार्रवाई की है. हालांकि आबकारी टीम के मौके पर पहुंचने से पहले अवैध शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए. इसके बाद आबकारी टीम ने लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
7 लाख कीमत का महुआ लहान बरामद
आबकारी अधिकारी जीएल मरावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पनागर के बिछुआ गांव से लगे जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान आरोपी तो मौके से फरार हो गए लेकिन वहां महुए के लहान से भरे 56 बड़े ड्रम बरामद किए गए. जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है.