रायसेन।ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जहां सांची जनपद अंतर्गत अम्बाड़ी गांव के आदिवासी मजदूरों की प्रशासन ने सुध ली है. गांव में खाने के लिए परेशान हो रहे छह परिवारों को तत्काल पंचायत कार्यालय अम्बाड़ी से 25-25 किलो आंटा, दो किलो तुअर दाल और एक-एक लीटर मीठा तेल के साथ उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क एक गैस सिलेंडर की पात्रता भी दिलाई गई है.
ईटीवी की खबर का असर, आदिवासी गांव में प्रशासन ने बांटा राशन और LPG सिलेंडर - आदिवासी मज़दूर परिवार
रायसेन जिले के आदिवासी इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव अम्बाड़ी में मजदूरों की स्थिति को ई़टीवी ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन जागा और परिवारों को राशन वितरीत किया गया.
दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हो रहे परिवारों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सांची जनपद सीईओ भगवान सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आदिवासी मज़दूर परिवारों की मदद कराई है. गांव के सचिव लक्ष्मीनारायण शाक्य ने ग्रामीणों के घर जाकर सर्वे किया और उसके उपरांत सभी 6 परिवारों जिनमें रघुवीर सहरिया, धारू सिंह, सबल सिंह, मीरा बाई, केरा बाई एवं नारायण सिंह आदिवासी को तत्काल पंचायत कार्यालय अम्बाड़ी से राशन उपलब्ध कराया गया.
अम्बाड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बांसिया में सहरिया आदिवासी मज़दूरों के परिवार जंगल से लकड़ी बीनकर फिर उन्हें बेचकर अपना गुजर बसर करते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते ये अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे. दो वक्त की रोटियों के लियें परेशान हो रहे थे.