जबलपुर।कोरोना संक्रमण के साए में 33 वा दीक्षांत समारोह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (rani durgavati convocation jabalpur) में 12 जनवरी को सम्पन्न हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. विश्वविद्यालय में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर विवि प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर ली हैं. आज कलेक्टर और एसपी विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मौके का जायजा लिया. हालांकि एनएसयूआई कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले दीक्षांत समारोह का लगातार विरोध भी कर रही है.
कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगा दीक्षांत समारोह
जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को 33वां दीक्षांत समारोह होने वाला है. विश्वविद्यालय प्रबंधन इस कार्यक्रम को कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol follow in convocation jabalpur) के तहत करने का दावा किया है. दीक्षांत समारोह के लगातार हो रहे विरोध के बीच कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि जो भी इस समारोह में आएगा उसका वैक्सीन प्रमाण पत्र देखा जा रहा है. इसके अलावा सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सबका आरटीपीसीआर करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 148 छात्रों की लिस्ट बनी है. इसके अलावा 48 छात्र गोल्ड मेडल के लिए आएंगे.