जबलपुर।एमपी की संस्कारधानी जबलपुर में रानी दुर्गावती की याद में एक स्मारक बनाया जा रहा है. जबलपुर के मदन महल पर उनकी 51 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जा रही है. खास बात यह है कि इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी आज यानि 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं. भारत की कुछ महान वीरांगनाओं में से रानी दुर्गावती भी एक थी. दूरदर्शी, कुशल योद्धा, बेहद सुंदर, अर्थशास्त्री और स्वाभिमान से जीने वाली रानी दुर्गावती की कहानी में आखिर ऐसा क्या है की 450 साल बाद भी देश उनकी वीरता को याद कर रहा है.
गोंडवाना साम्राज्य: जबलपुर के इतिहासकार डॉक्टर आनंद राणा गोंडवाना साम्राज्य के अच्छे जानकार हैं. उनका दावा है कि दुनिया की कुछ बेहतरीन रानियों में से रानी दुर्गावती एक थी. जो बेहद सुंदर थीं और एक कुशल योद्धा भी थीं. उन्होंने अपने 17 साल के शासन के दौरान यह भी साबित कर दिया था कि वह एक अच्छी अर्थशास्त्री थीं. उनकी सोच विकास वाली थी. उस दौरान पूरे गोंडवाना साम्राज्य में लोग सुख और शांति के साथ रह रहे थे.
रानी दुर्गावती का वॉटर मैनेजमेंट:जबलपुर तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. जिस जगह पर जबलपुर बना हुआ है, वहां कई छोटी नदियां थी. जो आज नालों के रूप में पहचानी जाती है. उन्ही में से मोती नाम की एक नदी जबलपुर के बीचों बीच से बहती थी. इसी में कुछ दूसरी सहायक छोटी नदियां थी. जिनके आसपास रानी दुर्गावती ने तालाब खुदवाए. इन तालाबों में सबसे ऊंचाई पर बना हुआ तालाब ठाकुर लाल है. जो जबलपुर में शक्ति भवन के बाजू में बना हुआ है. ठाकुर लाल के नीचे संग्राम सागर है. संग्राम सागर के ठीक नीचे सुपा ताल गंगासागर देवताल है. ऐसे कई तालाब हैं, जो इस तकनीक से बनाए गए थे कि यदि एक तालाब का पानी सूख भी जाता है, तो नीचे के तालाबों में पानी बचा रहे.
शहर के अंदर करीब 52 ताल-तलैया मौजूद:वहीं शहर के भीतर भी अलग-अलग स्थान पर लगभग 52 ताल तलैया थे. इनमें से कुछ के तो अब केवल नाम ही शेष रह गए हैं. भान तलैया, माढो ताल, अधारताल तिलक भूमि की तलैया, फूटा ताल यह वे कुछ नाम हैं. जहां अब कॉलोनी हैं. तालाबों को लोगों ने पूरी तरह से कंक्रीट से पाट दिया है. वहीं रानीताल बालसागर, गंगासागर, गुलौआ तालाब जैसे कुछ तालाब हैं, जिन्हें सौंदर्य के नाम पर आधा कर दिया गया. हालांकि आज भी इनमें साल भर पानी रहता है. इन तालाबों के अलावा जबलपुर शहर में कई बावड़ियां होती थी. जो आम लोगों के निस्तार में काम आती थी.
रानी दुर्गावती के समय के पूजा स्थल: रानी दुर्गावती के समय जबलपुर आज से भी बड़ा शहर रहा होगा, क्योंकि उस समय ज्यादातर घर मिट्टी के थे. उनके अवशेष तो अब नहीं बचे, लेकिन पूजा स्थल आज भी जिंदा है. इनमें बजाना मठ, बुद्धि खीर में बड़ी खेरमाई, चंडाल भाटा, अघोरी बाबा का मंदिर यह सभी पूजा स्थल आज भी लोगों की श्रद्धा का केंद्र है. यह जबलपुर के एक बड़े भूभाग में फैले हुए हैं. किसी जमाने में इस पूरे इलाके में लोग रहा करते थे, क्योंकि इन सभी स्थानों के आसपास कई पत्थर की बावड़ियां भी पाई गई है.
रानी दुर्गावती का टैक्स सिस्टम: डॉ आनंद राणा का कहना है कि उन्होंने इतिहास की कई पुस्तकों में इस बात का जिक्र पढ़ा था. जिसमें रानी दुर्गावती के टैक्स सिस्टम को दुनिया के कुछ बेहतरीन टैक्स सिस्टम में से एक माना गया. गोंडवाना साम्राज्य के अधीन लगभग 70000 गांव थे. इनमें लाखों एकड़ जमीन पर खेती होती थी और खेती की उपज वाला एक तिहाई हिस्सा राज्य को दिया जाता था. इसलिए रानी दुर्गावती के खजाने में बहुत पैसा था. जिसका उपयोग वे इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था में करती थीं. इसकी वजह से गोंडवाना साम्राज्य के कई किले बने. जिनमें दमोह में संग्रामपुर का किला, जबलपुर में मदन महल किला, मंडला में रामगढ़ का किला, नरसिंहपुर में दिलहरी का किला ऐसे कई किले गोंडवाना साम्राज्य के दौरान बनाए गए. इन सभी किलों को बनाने के पीछे एक बड़ा अर्थशास्त्र काम करता था.