जबलपुर।देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर इन दिनों आए हुए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जबलपुर में कई कार्यक्रमों में जहां शामिल हुए तो वहीं रविवार को दमोह में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर दमोह से जबलपुर लौटने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायुसेना के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान उनके प्रदेश दौरे को लेकर विशेष व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से की गई है.
शाम को नर्मदा महाआरती करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह करीब 9:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी एयरपोर्ट में अगवानी की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति मानस भवन स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए. दोपहर 1 से 5 तक का समय आरक्षित रखा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम को 6:30 बजे नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर महाआरती में शामिल होंगे. बता दें महाआरती में शामिल होने वाले रामनाथ कोविंद पहले राष्ट्रपति होंगे.