जबलपुर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर के ग्वारीघाट में नर्मदा दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अचानक वह नर्मदा जी में डुबकी लगाने के लिए नदी में उतर गए. देखते ही देखते उनके कई भक्तों ने भी नर्मदा में छलांग लगा दी. एक भक्त तो तैरकर उनके पास पहुंचा. उसे देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री डर गए. वहीं युवक ने नर्मदा नदी में ही उनसे आशीर्वाद मांगा.
भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही पुलिस: धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी लगे हुए हैं. अचानक से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नर्मदा स्नान करने की वजह से जवानों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा. आसपास की भीड़ को रोकने के लिए भी पुलिस को लोगों को समझाना पड़ा. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद पाने के लिए हजारों लोग देर रात तक उस कॉलेज में पहुंच रहे हैं जहां वीरेंद्र शास्त्री ठहरे हुए हैं. रात भर यहां हल्की भगदड़ का माहौल बना रहता है. पुलिस को कई बार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ती है.