जबलपुर।जबलपुर नगर निगम के महापौर ने रक्षाबंधन पर जबलपुर शहर की बहनों को अनोखा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो बस में सफर करने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए 30 अगस्त को मेट्रो बस फ्री कर दी गई है. महापौर का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन बहनों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा, इसलिए हर बहन अपने भाई के घर सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकेगी. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए आती है इस त्यौहार में ज्यादातर बहनें ही अपने घर से निकलती हैं और अपने मायके आती हैं. इस परंपरा की वजह से महिलाओं को आने जाने की तकलीफ उठानी पड़ती है. सामान्य तौर पर महिलाओं के पास आवागमन का कोई खास साधन नहीं होता, इसलिए ज्यादातर महिलाएं बस और रेल से यात्रा करती हैं.
116 मेट्रो बस फ्री:जबलपुर शहर भी लगभग 30 किलोमीटर इलाके में बसा हुआ है. इसलिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भी लोगों को अच्छा खासा किराया देना होता है. ऑटो और टैक्सी की अपेक्षा मेट्रो बस की सुविधा सस्ती है, लेकिन फिर भी इसमें कुछ किराया देना पड़ता है शहर के भीतर आवागमन के लिए मेट्रो ही सबसे अच्छी सुविधा है. जबलपुर की मेट्रो बस शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों और कस्बो में भी अपनी सेवाएं देती है.