मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून: मध्य प्रदेश में हुंकार भरेंगे किसान नेता राकेश टिकैत

राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत 14 मार्च से मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वहीं 15 मार्च को किसान महापंचायत और ट्रैक्टर रैली का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसकी अनुमति टिकैत को अब तक नहीं मिली है.

rakesh tikait will come to jabalpur
जबलपुर आयेंगे राकेश टिकैट

By

Published : Mar 7, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 8:39 PM IST

जबलपुर। गाजीपुर बॉर्डर में कई महीनों से आंदोलनरत किसानों का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत अब मध्य प्रदेश में दस्तक देने जा रहे है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुंकार भरने राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत 14 मार्च से मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जबकि 15 मार्च को शहर के सिहोरा क्षेत्र में किसान महापंचायत और ट्रैक्टर रैली का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. इस सिलसिले में मध्य प्रदेश किसान यूनियन द्वारा बकायदा कार्यक्रम की अनुमति के लिए परमीशन मांगी गई है, जो अब तक नहीं मिली है.

किसान संगठन तैयारियों में जुटे

गौरतलब है कि, इस कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में किसान संगठन तैयारियों में जुटे हुए हैं. उनका लक्ष्य है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए हुंकार भरेंगे.

जबलपुर आयेंगे राकेश टिकैट

किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस!

यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि भले ही अब तक अनुमति न मिली हों, लेकिन फिर भी वे हर हाल में आयोजन को करके रहेंगे. काले कानूनों को लेकर अब तक मध्य प्रदेश शांत राज्यों में गिना जाता है. बेशक कुछ ट्रैक्टर रैलियां जरूर यहां पर हुई हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ा विरोध दर्ज नहीं किया गया. इस बीच कृषि कानूनों के लिहाज से शांत रहे मध्य प्रदेश में राकेश टिकैत की दस्तक किसी बड़े आंदोलन की ओर इशारा कर रही है.

बहरहाल, भाजपा राकेश टिकैत के इस दौरे को लेकर तंज कसते हुई नजर आ रही है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह का कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन अब कमजोर पड़ गया है. भड़काने और बर्गलाने के लिए राकेश टिकैत रैली और महापंचायत कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 7, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details