मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छपाक फिल्म को लेकर राजनीति कर रही कमलनाथ सरकार- राकेश सिंह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने और प्रदेश में शराब की उप दुकानें खोलने पर कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राकेश सिंह का कहना है कि फिल्म के पीछे राजनीति कर रही है सरकार.

Rakesh Singh targeted the state government
राकेश सिंह ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

By

Published : Jan 10, 2020, 6:54 PM IST

जबलपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने और प्रदेश में शराब की उप दुकानें खोलने पर कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राकेश सिंह का कहना है कि यदि इस फिल्म को एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को समर्पित करना था तो पहले क्यों नहीं किया. जब दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों से मिलने गईं उसके बाद इसे टैक्स फ्री करना राजनीति है.

राकेश सिंह ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना


वहीं राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि गरीब और निराश्रितओं को चुनाव के बाद पेंशन और राशन देने के बजाए सरकार शराब को घर-घर पहुंचाने की नीति बना रही है. शराब नीति में परिवर्तन कर दिया गया है. उप दुकान और अहाता खोलने की परमिशन पूरी तरह से गलत है, इससे समाज में बुराइयां बढ़ेगी, बलात्कार की घटनाएं बढ़ेगी.


राकेश सिंह का कहना है कि सरकार का यह तर्क गलत है कि शराब के जरिए जो टैक्स आएगा उससे विकास किया जाएगा. क्या सरकार के पास टैक्स कलेक्ट करने के दूसरे कोई जरिए नहीं बचे हैं, जो शराब को घर-घर पहुंचाने की नीति बनाई जा रही है. राकेश सिंह का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details