जबलपुर। कभी भगवा कभी पंजा तो कभी साइकिल की सवारी करने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इससे पहले विधानसभा में क्रॉस वोटिंग को लेकर चर्चा में रहे नारायण त्रिपाठी अब प्रदेश के खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात कर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस मुलाकात की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तक को नहीं है. मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बुधवार को भोपाल में जीतू पटवारी के साथ बंद कमरे में मुलाकात की, जिस पर राकेश सिंह का कहना है कि दो अलग-अलग पार्टी के नेता अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं.
दो विरोधी दोस्त नहीं हो सकते क्या, नारायण त्रिपाठी की खेल मंत्री से मुलाकात पर बोले राकेश सिंह - बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की बुधवार को भोपाल में खेल मंत्री जीतू पटवारी के साथ बंद कमरे में हुई मुलाकात पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अनभिज्ञता जताई है.
राकेश सिंह इस मुलाकात से जरा भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं, जबलपुर में बीजेपी की संभागीय बैठक में शामिल होने पहुंचे राकेश सिंह ने जीतू पटवारी और नारायण त्रिपाठी की मुलाकात पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मुझे इस मुलाकात के बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के विधायक क्या आपस में दोस्त नहीं हो सकते.
कांग्रेस सरकार के गोवंश के इलाज के नाम पर वसूली के आरोप पर राकेश ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि आज भी गोमाता सड़कों पर घूम रही हैं, जबकि कमलनाथ सरकार ने ऐलान किया था कि पूरे प्रदेश की हर पंचायत में गोशाला बनवाई जाएगी. आज अगर गोमाता सड़कों पर घूम रही हैं तो उसके लिए भी कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है क्योंकि दिग्विजय सिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में गोचर की पूरी भूमि का बंदरबांट कर दिया था.