मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल के लिए राकेश सिंह ने चलाई कुदाल, राइट टू वाटर पर कसा तंज - JABALPUR

जल संरक्षण के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर जिले के गोमुख इलाके में श्रमदान किया. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए जनता को आगे आना होगा.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह

By

Published : Jun 24, 2019, 10:58 PM IST

जबलपुर। जल रक्षा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर के गोमुख इलाके में श्रमदान किया. राकेश सिंह ने छोटी नदी गौर के उद्गम स्थल गोमुख पर जाकर नदी के गहरीकरण के काम की शुरुआत की.

जल संरक्षण के गेती चलाते राकेश सिंह

उनका कहना है कि नदी के उद्गम स्थल पर ही बड़ी मात्रा में पानी रोक दिया जाए तो साल भर पानी की कमी नहीं होगी. गौर नदी के गोमुख पर बांध बनाने की कोशिश की जा रही है.ताकि पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े.

राकेश सिंह का कहना है कि भूमिगत जल तेजी से कम हो रहा है और यदि वाटर रिचार्ज के लिए कोई मजबूत कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले कल पीने तक का पानी नहीं मिलेगा. राकेश सिंह ने कहा कि भूमिगत जल का स्तर केवल सरकार के भरोसे नहीं बढ़ाया जा सकता. पूरे समाज को मिलजुल कर सामने आना होगा.


मध्य प्रदेश सरकार के राइट टू वॉटर को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि सरकार पानी तब दे पाएगी जब सरकार के पास भी पानी होगा, जब पानी ही नहीं होगा तो उसे कैसे बांटा जाएगा. राकेश सिंह ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश सरकार से इस मामले में बहुत उम्मीद नहीं है.

जबलपुर में यह कार्यक्रम आने वाले 5 दिनों तक चलना है लेकिन राजनैतिक लोग मेहनत भरे कामों में ज्यादा रुचि नहीं दिखाते हैं इस बात की आशंका राकेश सिंह को भी है बार-बार इसी बात की अपील करते रहे कि लोग केवल फोटो खिंचवाने के लिए श्रमदान ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details