मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर के विरोध पर बोले राकेश सिंह, 'विकास के कार्यों में राजनीति नहीं करना चाहिए' - जबलपुर

22 फरवरी को शहर को करीब 800 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाई ओवर की सौगात मिलने वाली है, जिसका भूमिपूजन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. फ्लाईओवर को लेकर चल रही राजनीति पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने विराम लगाते हुए कहा है कि हर हाल में फ्लाईओवर का भूमिपूजन होकर रहेगा. इसके साथ ही फ्लाईओवर को लेकर हो रहे विवादों का राकेश सिंह ने निंदा की है.

फ्लाईओवर ब्रिज

By

Published : Feb 21, 2019, 11:02 PM IST

जबलपुर। 22 फरवरी को शहर को करीब 800 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाई ओवर की सौगात मिलने वाली है, जिसका भूमिपूजन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. फ्लाईओवर को लेकर चल रही राजनीति पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने विराम लगाते हुए कहा है कि हर हाल में फ्लाईओवर का भूमिपूजन होकर रहेगा. इसके साथ ही फ्लाईओवर को लेकर हो रहे विवादों का राकेश सिंह ने निंदा की है.

फ्लाईओवर पर वित्त मंत्री तरुण भनोट की आपत्ति पर प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने तंज कसा है. उनका कहना है कि 800 करोड़ की लागत से बन रहा फ्लाईओवर जबलपुर के विकास के लिए मील का पत्थर सबित होगा, पर कुछ विरोधी अगर इस पर राजनीति कर रहे हैं तो ये जबलपुर का दुर्भाग्य है. राकेश सिंह ने कहा कि जब आप 8 लाख की सड़क बनाते हैं तो उसका भी विरोध होता है.

jabalpur

इसके साथ ही राकेश सिंह का कहना है कि फ्लाईओवर ब्रिज पर आपत्ति जता रहे लोगों ने पिछले लोकसभा चुनाव में 80 करोड़ का फ्लाईओवर ब्रिज का झुनझुना जबलपुर वासियों को दिया था और आज 800 करोड़ के फ्लाई ओवर ब्रिज पर आपत्ति जता रहे हैं. राकेश सिंह ने कहा कि विकास के कार्यों में राजनीति नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details