जबलपुर।मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड होने जा रहा है, इसे लेकर लगातार बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है. जबलपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उन्हें आईफा अवार्ड से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इससे प्रदेश की जनता को क्या मिलेगा. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार बुनियादी मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह के काम कर रही है, जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.
IIFA अवार्ड से कमलनाथ सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है- राकेश सिंह - Kamal Nath government
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में दंगे भड़काना चाहती है. वहीं आइफा अवॉर्ड शो से कमलनाथ सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है.
![IIFA अवार्ड से कमलनाथ सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है- राकेश सिंह Rakesh Singh targeted Kamal Nath government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5942697-thumbnail-3x2-img.jpg)
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी लगातार चल रहे मध्यप्रदेश में धरना प्रदर्शनों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में दंगा भड़काना चाहती है और इसलिए प्रदेश सरकार धरने खत्म करने का प्रयास नहीं कर रही है, वहीं सरकार के लोग ही धरना स्थलों पर जाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी राकेश सिंह ने निशाना साधा है. राकेश सिंह का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राम मंदिर के मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने ही राम को काल्पनिक बताया था और अब हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस इस तरह की बयानबाजी करती है.