मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर के बहाने बीजेपी का कांग्रेस पर वार, राकेश सिंह ने कहा- बाबा साहब को कांग्रेस ने हमेशा रोका - ambedkar

राकेश सिंह ने कहा कि अंबेडकर जयंती पूरे देश में मनाई जाती रही है लेकिन कांग्रेस जिन अंबेडकर के संविधान के आधार पर दावे और वादे कर रही है, कांग्रेस ने कभी अंबेडकर को जीतने नहीं दिया. हर कदम पर उन्हे रोकने की कोशीश की है.

राकेश सिंह

By

Published : Apr 14, 2019, 7:16 PM IST

जबलपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रत्याशी राकेश सिंह ने अंबेडकर जयंती पर तहसील चौक पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी अंबेडकर को चुनाव जीतने नहीं दिया.


राकेश सिंह ने कहा कि अंबेडकर जयंती पूरे देश में मनाई जाती रही है लेकिन कांग्रेस जिन अंबेडकर के संविधान के आधार पर दावे और वादे कर रही है, कांग्रेस ने कभी अंबेडकर को जीतने नहीं दिया. हर कदम पर उन्हे रोकने की कोशीश की है.


राकेश सिंह ने कहा कि अंबेडकर ने संविधान निर्माण करते समय धारा 370 और 324 को अस्थाी रूप से लागू करने की वकालत की थी लेकिन कांग्रेस की राजनीति की वजह से इस धारा को हटाया नहीं जा सका. भाजपा जब इन धाराओं को हटाने की बात करती है तो कांग्रेस इसका विरोध करती है.

राकेश सिंह


कांग्रेस ने संविधान को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शपथ पत्र में उम्र महज 3 साल बताने के मामले में राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव में मुद्दों की कमी है. इसी वजह है कांग्रेस विकास के मुद्दों को छोड़ उम्र को लेकर जनता का ध्यान भटकाने में लगी है. अंबेडकर जयंती के मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्का ने भी तहसील चौक पहुंचकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details