जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता व जबलपुर पश्चिम से विधायक राकेश सिंह को मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला है. मंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार राकेश सिंह जबलपुर पहुंचे. इस दौरान जबलपुर में कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से उनका स्वागत किया. कार्यकर्ता ने जेसीबी पर खड़े होकर राकेश सिंह के ऊपर फूलों की बारिश की. हालांकि इस दौरान लंबा जाम होने के चलते कई एंबुलेंस फंस गई. जिसे रास्ता देने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी.
2 क्विंटल फूलों की हुई बारिश: जबलपुर राकेश सिंह कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद आज पहली बार जबलपुर पहुंचे. जबलपुर में राकेश सिंह का भारी स्वागत हुआ. उनके स्वागत में जबलपुर के धनवंतरी नगर चौक पर कार्यकर्ता जेसीबी लेकर पहुंचे और जेसीबी में खड़े होकर राकेश सिंह के ऊपर 2 क्विंटल फूलों की वर्षा की. दरअसल, बीजेपी नेता और जबलपुर से चार बार सांसद रहे राकेश सिंह पहली बार मंत्री बने हैं. इसके पहले उन्हें लोकसभा में सचेतक की भूमिका में रखा गया था और इस्पात एवं कोयला मंत्रालय की स्थाई समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी थी. जिसमें राकेश सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री तरुण भनोट को चुनाव हरा दिया है.
2013 के बाद जबलपुर से नहीं बना कोई मंत्री:राकेश सिंह का स्वागत करने के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. जबलपुर में 2013 के बाद कोई भी विधायक मंत्री नहीं बन पाया था. कांग्रेस के शासन काल में कमलनाथ सरकार में जबलपुर के तरुण भनोट और लखन घनघोरिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन इसके बाद जबलपुर के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया था. इसलिए जबलपुर के कार्यकर्ताओं में राकेश सिंह के मंत्री बनने से कुछ ज्यादा जोश है.