मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद जबलपुर पहुंचे राकेश सिंह, 2 क्विंटल फूलों की हुई बारिश, जाम में फंसी कई एंबुलेंस

Rakesh Singh Grand Welcome: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद राकेश सिंह गुरुवार को पहली बार जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने मिला. यहां तक 2 क्विंटल फूलों की बारिश की गई. वहीं इस स्वागत के चक्कर में कई एंबुलेंस भी फंसी रही.

Rakesh Singh Grand Welcome
जबलपुर में राकेश सिंह का भव्य स्वागत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:03 PM IST

जबलपुर में राकेश सिंह का भव्य स्वागत

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता व जबलपुर पश्चिम से विधायक राकेश सिंह को मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला है. मंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार राकेश सिंह जबलपुर पहुंचे. इस दौरान जबलपुर में कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से उनका स्वागत किया. कार्यकर्ता ने जेसीबी पर खड़े होकर राकेश सिंह के ऊपर फूलों की बारिश की. हालांकि इस दौरान लंबा जाम होने के चलते कई एंबुलेंस फंस गई. जिसे रास्ता देने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी.

2 क्विंटल फूलों की हुई बारिश: जबलपुर राकेश सिंह कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद आज पहली बार जबलपुर पहुंचे. जबलपुर में राकेश सिंह का भारी स्वागत हुआ. उनके स्वागत में जबलपुर के धनवंतरी नगर चौक पर कार्यकर्ता जेसीबी लेकर पहुंचे और जेसीबी में खड़े होकर राकेश सिंह के ऊपर 2 क्विंटल फूलों की वर्षा की. दरअसल, बीजेपी नेता और जबलपुर से चार बार सांसद रहे राकेश सिंह पहली बार मंत्री बने हैं. इसके पहले उन्हें लोकसभा में सचेतक की भूमिका में रखा गया था और इस्पात एवं कोयला मंत्रालय की स्थाई समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी थी. जिसमें राकेश सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री तरुण भनोट को चुनाव हरा दिया है.

2013 के बाद जबलपुर से नहीं बना कोई मंत्री:राकेश सिंह का स्वागत करने के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. जबलपुर में 2013 के बाद कोई भी विधायक मंत्री नहीं बन पाया था. कांग्रेस के शासन काल में कमलनाथ सरकार में जबलपुर के तरुण भनोट और लखन घनघोरिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन इसके बाद जबलपुर के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया था. इसलिए जबलपुर के कार्यकर्ताओं में राकेश सिंह के मंत्री बनने से कुछ ज्यादा जोश है.

राकेश सिंह पर हुई फूलों की बारिश

जाम में फंसी कई एंबुलेंस:राकेश सिंह के स्वागत में कार्यकर्ता कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. सड़क पर सैकड़ों की तादाद में खड़ी गाड़ियों की वजह से यहां से निकलने वाली कई एंबुलेंस फंस गई, क्योंकि धनवंतरी नगर चौराहे के पास ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. यहां जबलपुर और बाहर से लगातार मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. पुलिस को एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यहां पढ़ें...

कई कार्यक्रमों में राकेश सिंह होंगे शामिल: बता दें राकेश सिंह बुधवार को ही भोपाल से निकल गए थे. बीती रात उन्होंने श्री बाबा श्री के आश्रम में रात्रि विश्राम किया था. आज जबलपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले ग्वारीघाट स्थित आश्रम में पहुंचे. जहां पूजा अर्चना के बाद ही वह अपने दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होंगे. हालांकि राकेश सिंह के स्वागत में जबलपुर का कोई भी विधायक शामिल नहीं हुआ.

Last Updated : Dec 28, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details