मध्य प्रदेश

madhya pradesh

JEE और NEET परीक्षा के विरोध पर राकेश सिंह का पलटवार, 'राजनीतिक रोटियां सेंक रहा विपक्ष'

By

Published : Aug 28, 2020, 8:43 PM IST

नीट और जेईई की परीक्षा कराने का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. विपक्ष के आरोपों पर लोकसभा सचेतक और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने पलटवार किया है. इस मामले में राकेश सिंह ने विपक्ष पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप भी लगाया है. पढ़िए पूरी खबर..

Lok Sabha whip Rakesh Singh
लोकसभा सचेतक राकेश सिंह

जबलपुर।नीट और जेईई की परीक्षा कराने को लेकर गैर भाजपाई दल मोदी सरकार के खिलाफ एक हो गए हैं और अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. विपक्ष के हमले के बाद अब बीजेपी सांसद राकेश सिंह का बयान भी इस मामले में सामने आया है.

जबलपुर में आज मीडिया से बात करते हुए लोकसभा सचेतक और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल युवाओं के भविष्य के बीच अपनी राजनीति रोटी सेक रहे हैं. राकेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण और कड़े निर्णय लिए हैं. उससे बहुत सारी चुनौतियां से भी देश बचा है. आज युवाओं की परीक्षा को लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है, ये पूरी तरह से गलत है.

लोकसभा सचेतक राकेश सिंह

राकेश सिंह ने कहा कि जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तो विपक्ष ने इसका भी विरोध किया और जब लॉक डाउन बढ़ा तो यह भी कहा गया कि इसे और बढ़ाना चाहिए. अब जबकि बच्चों की परीक्षा समय पर कराने के लिए सरकार इस कोरोना वायरस के बीच तैयारी में जुट गई है तो विपक्ष को उसमें भी ऐतराज होने लगा है. आज सरकार के सामने दो चुनौतियां हैं, बच्चों का भविष्य और दूसरा कोविड-19 से बचाना. इस बीच विपक्ष जो युवाओं को लेकर राजनीति कर रही है, वो कहीं से भी सही नहीं है.

राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पास आज कोई मुद्दा नहीं है और दुर्भाग्य कि युवाओं के भविष्य के साथ राजनीति कर कांग्रेस खिलवाड़ कर रही है. जो की पूरी तरह से गलत है.

उप चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की नदी यात्रा, पर्यावरण बचाओ मुद्दे पर संसद राकेश सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने के लिए यात्रा कर रही है. कांग्रेस युवाओं को हमेशा धोखा देने वाली पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details