जबलपुर। सांसद राकेश सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है. राकेश सिंह ने कमलनाथ को मुंगेरीलाल कहा है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में दोबारा सरकार मुंगेरीलाल के किसी सपने से कम नहीं है.
राकेश सिंह ने कमलनाथ को बताया मुंगेरीलाल, कहा- चुनाव जीतना किसी सपने से कम नहीं - जबलपुर
बीजेपी सांसद ने मध्यप्रदेश उपचुनाव जीतने को लेकर कमलनाथ को मुंगेरीलाल कहा है. सांसद ने कहा कि कमलनाथ मुंगेरीलाल के सपने देख रही है.
![राकेश सिंह ने कमलनाथ को बताया मुंगेरीलाल, कहा- चुनाव जीतना किसी सपने से कम नहीं Rakesh Singh-Kamal Nath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9036815-thumbnail-3x2-rrrr.jpg)
कमलनाथ ने ब्यावरा में सभा के दौरान 40 दिन बाद मध्यप्रदेश में दोबारा कांग्रेस सरकार की वापसी की बात कही थी. जिस पर राकेश सिंह ने कहा कि यह सपने जैसी बात है, हकीकत में ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि बीते 15 महीनों में राज्य में जिस तरीके की सरकार कांग्रेस ने चलाई है. उसके बाद जनता दोबारा कांग्रेस पर भरोसा करेगी ऐसा नहीं लग रहा है.
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर से पूरी की पूरी सीटें जीतकर आएंगे. बता दें ग्वालियर चंबल संभाग में उपचुनाव पर पूरे प्रदेश का भविष्य टिका हुआ है.