मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा के आरोपों पर राकेश सिंह का पलटवार, कहा- बंद करें पाखंड की राजनीति - मंत्री पीसी शर्मा की धमकी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले किसान आंदोलन की रणनीति बनाने जबलपुर पहुंचे राकेश सिंह ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और प्रेदश सरकार को पाखंड की राजनीति बंद करने की सलाह दी है.

मंत्री पीसी शर्मा की धमकी पर राकेश सिंह का पलटवार

By

Published : Oct 31, 2019, 6:01 PM IST

जबलपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाखंड की राजनीति करना बंद करे. कमलनाथ सरकार सोने का नाटक कर रही है और जो सोने का नाटक करता है, उसे जगाना बहुत ही मुश्किल है. राकेश सिंह ने मंत्री पीसी शर्मा की केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देने की धमकी के बाद ये बयान दिया है.

मंत्री पीसी शर्मा की धमकी पर राकेश सिंह का पलटवार

सीएम कमलनाथ से राकेश सिंह ने किया आग्रह
इससे पहले कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार पर प्रदेश सरकार के हिस्से का पैसा नहीं देने का आरोप लगाते हुए धरना देने की चेतावनी दी थी. पीसी शर्मा के चेतावनी पर पलटवार करते हुए राकेश सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के हर राज्यों को बराबरी का दर्जा देती है. ऐसे में कांग्रेस सरकार जिस तरह से केंद्र पर आरोप लगा रही है, वो पाखंड की राजनीति है. राकेश सिंह ने कमलनाथ से आग्रह किया है कि उनकी सरकार वो काम करे, जिससे की जनता को लाभ हो न कि उनकी पार्टी को.

जनता के लिए हमेशा आगे रही बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस सरकार पर दोषारोपण कर प्रदेश की जनता को भ्रम में डालने का आरोप भी लगाया है. बीजेपी के द्वारा जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने पर राकेश सिंह ने कहा कि जनता के लिए बीजेपी इस तरह के आंदोलन को हमेशा से करती आ रही है.

प्रदेश सरकार रोती है बजट का रोना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जबलपुर प्रवास के दौरान ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. सरकार के पास हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन जनता की समस्याओं को हल करने के लिए बजट का रोना हमेशा से कमलनाथ सरकार रोती आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details