मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस अभी से EVM पर सवाल उठा रही है, इसका मतलब उन्होंने हार मान ली है- राकेश सिंह

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को होने वाली है. वहीं कांग्रेस EVM पर सवाल खड़े कर रही है, जिसे लेकर राकेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अगर EVM पर सवाल उठा रही है, तो यह मान लिया जाए कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

By

Published : May 22, 2019, 7:51 PM IST

Updated : May 22, 2019, 7:59 PM IST

राकेश सिंह

जबलपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी राकेश सिंह लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र नज़र आ रहे हैं. कांटे की टक्कर के मुकाबले में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त रहे राकेश सिंह का कहना था कि मध्यप्रदेश की 29 में से 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत रही है.

राकेश सिंह

राकेश सिंह ने कहा कि इस समय सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे भारत मे नरेंद्र मोदी को लोग प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे है. जबलपुर लोकसभा सीट पर जीत को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि ये तो 24 घंटे बाद ही पता चलेगा कि क्या वाकई में टक्कर थी. साथ ही EVM को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि अगर EVM पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो ये माना जा सकता है कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

राकेश सिंह ने कहा कि जब मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव हुए तो वहां EVM में गड़बड़ी नहीं हुई. लेकिन जब भाजपा जीतती है, तो EVM में दोष हो जाता है. आज अगर कांग्रेस EVM पर सवाल उठा रही है तो ये माना जा सकता है कि कही भी कांटे की टक्कर नहीं है.

Last Updated : May 22, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details