जबलपुर। प्रदेश में विधान परिषद के गठन को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विधान परिषद गठन को शिगूफा करार दिया है. राकेश सिंह ने विधान परिषद गठन को कांग्रेस मे असंतुष्टों को संतुष्ट करने की कवायद बताया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर ऐसे कौन से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसके लिए विधान परिषद गठन की जरूरत पड़ रही है. कमलनाथ सरकार की कार्यशैली को राकेश सिंह ने अंधेर नगरी चौपट राजा बताया है.
राकेश सिंह ने विधान परिषद के गठन पर उठाए सवाल, कमलनाथ सरकार को बताया 'अंधेर नगरी चौपट राजा'
मध्य प्रदेश में विधान परिषद के गठन की कवायद तेज हो गई है. इस बीच एमपी बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.
राकेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार का कोई विजन और भविष्य नहीं है. सरकार कैसे बची रहे इसी प्रयास में कमलनाथ सरकार की सारी कोशिशें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है. कर्मचारियों के घर दिवाली पर पैसा नहीं पहुंचा और सरकार विधानपरिषद का सपना जनता को दिखा रही है, इसका खर्च मध्यप्रदेश की जनता पर पड़ना चाहिए.
राकेश सिंह ने कहा कि इस मामले पर विपक्ष के साथ चर्चा करना चाहिए, लेकिन सरकार इस चर्चा पर विश्वास नहीं रखती और अपनी मनमर्जी से काम कर रही है. सरकार को किसी की चिंता नहीं है. राकेश सिंह ने कहा कि विधान परिषद के गठन का पूरा बोझ जनता पर पड़ेगा. बता दें कि विधानपरिषद गठन को लेकर भोपाल मे मुख्य सचिव मंथन कर रहे हैं. इसके लिए पूरा मसौदा तैयार किया जा रहा है.