जबलपुर।कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भाजपा पर तीखा हमला कर दिया. राजमणि पटेल ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह अभी तक हिटलर कहलाता रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी नया इतिहास बना रहे हैं. ताकि जनता अच्छे से याद रखें कि तानाशाह का दूसरा नाम नरेंद्र मोदी है. राजमणि पटेल ने कहा कि बीजेपी गॉडसे विचारधारा की पुजारी है. यह विचारधारा गॉडसे को राष्ट्र भक्त और गांधी को देशद्रोही बताती है. राजमणि पटेल ने कहा कि देश में गॉडसे का मंदिर बनना भी इसी का उदाहरण है.
'हिटलर के बाद पीएम मोदी अगले तानाशाह' - Godse ideology
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह अभी तक हिटलर कहलाता रहा है लेकिन अब नरेंद्र मोदी नया इतिहास बना रहे हैं.
क्यों नहीं रुक रहे बाल विवाह ? जानिए वजह
उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की तानाशाही से प्रजातांत्रिक मूल्यों को बचाना होगा. क्योंकि संविधान जो विश्वास देता है उनसे वर्तमान हालातों में विश्वास उठता जा रहा है.
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के सवाल पर सांसद राजमणि पटेल ने बताया कि हमारा काम अंधेरे में रोशनी दिखाना है, ऐसे में जनता जांच करें कि उन्हें कांटे की रास्ते पर जाना है या मंजिल की ओर. जनता संविधान के नियमों का पालन करेगी.