मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादों के 'राजा' पर FIR, कांग्रेस ने बताया बीजेपी की तानाशाही, कहा-पहले सच तो जांचें - राजा पटेरिया ने पीएम मोदी पर बयान दिया

एमपी की सियासत में इस समय राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी पर दिए बयान (aja pateria controversial statement) की चर्चा है. बीजेपी जहां राजा पटेरिया का विरोध जता रही है. वहीं कांग्रेस के विधायक तरुण भनोट और विधायक संजय यादव ने कहा कि बीजेपी को पहले बयान की सत्यता जांच लेनी चाहिए उसके बाद मुकदमा दर्ज करना चाहिए.

congress mla statement on raja patria
राजा पटेरिया के बचाव में कांग्रेस विधायक

By

Published : Dec 12, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 6:16 PM IST

तरुण भनोट ने किया बचाव

जबलपुर।कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम मोदी पर दिए बयान (aja pateria controversial statement) ने तूल पकड़ लिया है. प्रदेश कि सियासत में पूर्व मंत्री द्वारा दिए गए बयान की चर्चा हो रही है. वहीं राजा पटेरिया के खिलाफ एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर पन्ना में एफआईआर दर्ज की गई है (fir against congress leader congress). इसके अलावा जबलपुर में भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले में कांग्रेस विधायक तरुण भनोट और कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा है कि पहले बयान की जांच होना चाहिए उसके बाद कोई कार्रवाई की जानी चाहिए. यही कानून कहता है.

मामले की पहले जांच कराएं फिर करें मुकदमा दर्ज: कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री व वर्तमान विधायक तरुण भनोट ने कहा (congress mla statement on raja patria) है कि उन्हें उम्मीद है कि राजा पटेरिया ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया होगा, जो कानून और मर्यादा के खिलाफ हो. उन्होंने कहा कि इस तरह के विवादास्पद मामले में पहले जांच की जानी चाहिए फिर एफआईआर होनी चाहिए. इस तरह से तो कई और लोगों और सत्ता पक्ष द्वारा भी अर्नगल बातें कही गई है, लेकिन उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि राजनीतिक दबाव में आकर इस तरह से बेबुनियाद मामले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज ना करें. जो गलत है उसी पर मामले दर्ज करें.

संजय यादव बोले पहले जांच करें

मोदी पर विवादित बयान, राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, बताया-निजी विचार

कांग्रेस विधायक बोले बीजेपी की तानाशाही चल रही:वहीं मामले में कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि मैंने अभी तक इस तरह का बयान नहीं देखा है. उन्होंने भी माना कि राजा पटेरिया एक वरिष्ठ और कद्दावर नेता हैं वे इस तरह के अमर्यादित बयान नहीं दे सकते हैं. फिर भी अगर उन्होंने बयान दिया है तो पहले उसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी की तानाशाही चल रही है, वे बिना जांच किए मुकदमा दर्ज कर रहे हैं.

क्या है मामला: वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'प्रधानमंत्री मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, इसलिए संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो'. विवादित वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित पूरी भाजपा हमलावर हो गई. उधर बयान को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश (Raja Pateria on PM Modi) किया जा रहा है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा.

Last Updated : Dec 12, 2022, 6:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details