जबलपुर।कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम मोदी पर दिए बयान (aja pateria controversial statement) ने तूल पकड़ लिया है. प्रदेश कि सियासत में पूर्व मंत्री द्वारा दिए गए बयान की चर्चा हो रही है. वहीं राजा पटेरिया के खिलाफ एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर पन्ना में एफआईआर दर्ज की गई है (fir against congress leader congress). इसके अलावा जबलपुर में भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले में कांग्रेस विधायक तरुण भनोट और कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा है कि पहले बयान की जांच होना चाहिए उसके बाद कोई कार्रवाई की जानी चाहिए. यही कानून कहता है.
मामले की पहले जांच कराएं फिर करें मुकदमा दर्ज: कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री व वर्तमान विधायक तरुण भनोट ने कहा (congress mla statement on raja patria) है कि उन्हें उम्मीद है कि राजा पटेरिया ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया होगा, जो कानून और मर्यादा के खिलाफ हो. उन्होंने कहा कि इस तरह के विवादास्पद मामले में पहले जांच की जानी चाहिए फिर एफआईआर होनी चाहिए. इस तरह से तो कई और लोगों और सत्ता पक्ष द्वारा भी अर्नगल बातें कही गई है, लेकिन उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि राजनीतिक दबाव में आकर इस तरह से बेबुनियाद मामले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज ना करें. जो गलत है उसी पर मामले दर्ज करें.