जबलपुर। जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है, हालांकि इस बार मानसून देर से पहुंचा है, बीते दो दिनों में अब तक लगभग 1 इंच बारिश हो चुकी है और अभी भी जबलपुर में बादल छाए हुए हैं. शहर में लगातार रिमझिम बारिश हो रही है, कुछ जगहों पर तेज बारिश की वजह से समस्याएं भी खड़ी हुई हैं, जलभराव भी हुआ. नगर निगम सही ढंग से मानसून की तैयारी पूरी नहीं कर पाया था, इसलिए कई जगहों पर नालियों से पानी बाहर बहने लगा है.
जबलपुर में मानसून ने दी दस्तक, दूसरे दिन भी जारी है बारिश का दौर
जबलपुर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक पहले दिन शहर में 1 इंच बारिश दर्ज की गई है.
हालांकि मानसून की पहली बारिश फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है, किसान या तो खेत तैयार कर रहे हैं. कुछ जगहों पर सोयाबीन, धान, मक्का जैसी फसलों की बोवनी भी हो चुकी है. इन फसलों के लिए ये पानी किसी अमृत से कम नहीं है. वहीं बारिश की वजह से वातावरण में ठंडक आ गई है और लोग गर्मी से निजात पा चुके हैं. इसकी वजह से शहर में चहलकदमी बढ़ गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि, अभी 1 इंच बारिश दर्ज की गई है और अभी भी जबलपुर के आसपास बादल छाए हुए हैं. बारिश का ये दौर जारी रहेगा.