जबलपुर। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान तौकते का असर दिखना शुरु हो गया है. रविवार को प्रदेश में बादल छाने के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश हुई. राजधानी भोपाल सहित जबलपुर में रविवार देर शाम से गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इससे पहले दिन में कई जगह बूंदाबांदी भी होती रही. तौकते तूफान की वजह से जबलपुर में कुछ देर झमाझम बारिश हुई. जिससे ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रही. वहीं तूफान के कारण पेड़ भी धराशाई हुए.
तार टूटे सप्लाई बंद
जबलपुर में मौसम का मिजाज बदलते ही तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. तेज हवा की वजह से अनेक पेड़ धराशायी हुए. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंबे तेज हवाओं के कारण टूट गए. जिसके कारण बिजली के तार टूटने से कई गांवों में अंधेरा छा गया. हालांकि बिजली विभाग सोमवार को बिजली दुरुस्त करने की बात कह रहा है.
Gwalior: इन दो नन्हीं बच्चियों से सीखिए कैसे लड़े कोविड से जंग
ग्रामीणों का तर्क
तौकते तूफान की वजह से तेज हवा और बारिश ने जबलपुर के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. शाम के वक्त तेज हवाओं के साथ-साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के तार आए दिन टूटते रहते हैं. जरा सी तेज आंधी तूफान आता है तो बिजली के तार और खंबे टूट जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन बसर करनी पड़ती है. लेकिन बिजली विभाग का कहना है कि तारों और खंबों को ठीक कराया जा रहा है और जल्द ही गांव में बिजली की सप्लाई बहाल होगी.