मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तूफान तौकते: जबलपुर में तेज आंधी- बारिश के साथ छाया अंधेरा - Rain in Jabalpur of Madhya Pradesh

राजधानी भोपाल सहित जबलपुर में रविवार देर शाम रात 10 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इससे पहले दिन में कई जगह बूंदाबांदी भी होती रही.

Storm blows
तूफान तौकते

By

Published : May 17, 2021, 7:02 AM IST

Updated : May 17, 2021, 8:08 AM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान तौकते का असर दिखना शुरु हो गया है. रविवार को प्रदेश में बादल छाने के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश हुई. राजधानी भोपाल सहित जबलपुर में रविवार देर शाम से गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इससे पहले दिन में कई जगह बूंदाबांदी भी होती रही. तौकते तूफान की वजह से जबलपुर में कुछ देर झमाझम बारिश हुई. जिससे ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रही. वहीं तूफान के कारण पेड़ भी धराशाई हुए.

जबलपुर में ताकते तूफान का असर

तार टूटे सप्लाई बंद

जबलपुर में मौसम का मिजाज बदलते ही तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. तेज हवा की वजह से अनेक पेड़ धराशायी हुए. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंबे तेज हवाओं के कारण टूट गए. जिसके कारण बिजली के तार टूटने से कई गांवों में अंधेरा छा गया. हालांकि बिजली विभाग सोमवार को बिजली दुरुस्त करने की बात कह रहा है.

पेड़ को काटते ग्रामीण

Gwalior: इन दो नन्हीं बच्चियों से सीखिए कैसे लड़े कोविड से जंग

ग्रामीणों का तर्क

तौकते तूफान की वजह से तेज हवा और बारिश ने जबलपुर के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. शाम के वक्त तेज हवाओं के साथ-साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के तार आए दिन टूटते रहते हैं. जरा सी तेज आंधी तूफान आता है तो बिजली के तार और खंबे टूट जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन बसर करनी पड़ती है. लेकिन बिजली विभाग का कहना है कि तारों और खंबों को ठीक कराया जा रहा है और जल्द ही गांव में बिजली की सप्लाई बहाल होगी.

ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या

ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है. कहीं बिजली के खंभे टूटकर नीचे गिरते हैं तो कहीं घटिया तार और केवल टूट कर नीचे गिर जाते हैं. जिससे आए दिन ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छाया रहता है. जबलपुर के पाटन तहसील इलाके में बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. देखना यह होगा बिजली की समस्या से विभाग ग्रामीणों को कब तक निजात दिला पाता है, यह देखने वाली बात होगी.

एमपी के 12 जिलों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तौकते तूफान (tauktae storm) का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन और होशंगाबाद संभागों के साथ ही 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 35 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है. यह बारिश अरब सागर के दक्षिण-पूर्व में बने तौकते तूफान के कारण होगी. इसका असर 16 मई से शुरु होकर 19 मई तक रहेगा और 20 मई के बाद यह कमजोर हो जाएगा.

6 घंटों में तेज होगा तूफान

मौसम विज्ञानी (Meteorologist) जेपी विश्वकर्मा के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिससे होकर पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन झारखंड, असम तक और उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन विदर्भ-तेलंगाना तक होकर गुजर रही है. साथ ही चक्रवातीय तूफान तौकते के प्रभावशाली होने की आशंका है. अगले 6 घंटे में यह तूफान और तेज हो सकता है.

Last Updated : May 17, 2021, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details