जबलपुर। कोरोना काल के बाद एक बार फिर रेलवे ने आम यात्रियों को महंगाई का झटका दिया है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने तीनो जोन में प्लेटफार्म टिकिट के दाम बढ़ा दिए हैं. अब प्लेटफार्म के लिए यात्रियों को 50 रु प्रति व्यक्ति देना होगा. रेलवे ने जबलपुर जोन के 11 स्टेशन सहित भोपाल और कोटा मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकिट के रेट बढ़ा दिए हैं.
- रेलवे ने बनाया कोरोना का बहाना
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा है. लिहाजा प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ कम हो इसके चलते टिकट के दामों में इजाफा किया गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सभी डीआरएम को पॉवर दिए हैं कि वो अपने हिसाब से प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ा सकते हैं. कोरोना को देखते हुए डीआरएम के द्वारा प्लेटफार्म के टिकिट आज रात से बढ़ा दिए जाएंगे.