जबलपुर। निजीकरण को लेकर देशभर के केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों में चल रही हड़ताल अभी भी जारी हैं. हड़ताल के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कर्मचारियों और रक्षा मंत्रालय के बीच हुई बैठक का कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया हैं.
बता दे कि देश भर की निर्माणी सहित जबलपुर के भी चारों सुरक्षा संस्थानों में हड़ताल का आज पांचवें दिन भी जारी रही. ऐसे में हड़ताल के चलते ना सिर्फ उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है, बल्कि केंद्र सरकार को हड़ताल के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा हैं. जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया, गन कैरिज फैक्ट्री, व्हीकल फैक्ट्री सहित जीआईएफ में निजीकरण को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन आज भी जारी रहा. हड़ताल के चलते आयुध निर्माणी खमरिया में बनने वाले टैंक भेदी बम का उत्पादन भी पूरी तरह से रुक गया है. ध्यान रहे यह वही टैंक भेदी बम है जो कि सर्जिकल स्ट्राइक के समय उपयोग किये गये थे.