जबलपुर GRP की नई पहल, अब बॉडी वॉन कैमरों के साथ ट्रेनों में गश्त करेंगे जवान - jabalpur news
ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जबलपुर जीआरपी ने नई पहल शुरू की है. अब जीआरपी के जवान बॉडी वॉन कैमरों के साथ ट्रेनों में गश्त करेंगे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों में होने वाली सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.
![जबलपुर GRP की नई पहल, अब बॉडी वॉन कैमरों के साथ ट्रेनों में गश्त करेंगे जवान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4573380-thumbnail-3x2-jbp.jpg)
अब बॉडी वॉन कैमरों के साथ ट्रेनों में गश्त करेंगे जीआरपी के जवान
जबलपुर। यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जबलपुर जीआरपी ने नई पहल शुरू की है, जिसके तहत जीआरपी के जवान बॉडी वॉन कैमरों के साथ ट्रेनों में गश्त करेंगे, ताकि ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.
अब बॉडी वॉन कैमरों के साथ ट्रेनों में गश्त करेंगे जीआरपी के जवान
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:26 PM IST