मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे अधिकारी पर ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप, अधिकारी ने किया आरोपों का खंडन - flirting in train at Jabalpur and making obscene acts

पश्चिम मध्य रेलवे से जुड़े हुए एक अधिकारी के खिलाफ जबलपुर जीआरपी थाने में एक महिला ने में छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि अधिकारी ने आरोपों का खंडन किया है.

ट्रेन

By

Published : Jul 15, 2019, 5:20 PM IST

जबलपुर। रेल में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा जिन अधिकारियों पर है अगर वही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगें, तो फिर आम जनता किस पर भरोसा करेगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब जबलपुर जीआरपी थाने में एक अधिकारी की पत्नी ने आरपीएफ के डीआईजी विजय खातरकर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता का कहना है कि खातरकर ने उसके साथ चलती ट्रेन में छेड़खानी और अश्लील हरकतें की हैं.

रेलवे अधिकारी पर ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप

पीड़ित महिला ने इस संबंध में जीआरपी को अपनी शिकायत में बताया गया है, कि वह ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी बेटी के साथ भोपाल से जबलपुर आ रही थीं, तभी कोच में सफर कर रहे डीआईजी विजय खातरकर ने उनके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें कीं.

हालांकि डीआईजी विजय खातरकर ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किसी प्रकार की छेड़खानी या अश्लीलता नहीं की गई है. सफर के दौरान कोच में पानी की बोतल उठाते समय मेरा हाथ उस महिला को लग गया था. जिसको लेकर मुद्दा बनाया जा रहा है. जबकि मेरा हाथ लगते ही मैंने उस महिला से माफी भी मांग ली थी. 25 साल की नौकरी में मेरा कार्यकाल पूरी तरह से बेदाग रहा है.

मामले पर एएसपी जीआरपी प्रतिभा पटेल ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर जबलपुर जीआरपी ने पश्चिम मध्य रेलवे के आरपीएफ डीआईजी विजय खातरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details