रेल मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े जीएम जबलपुर। आम बजट के साथ आए रेल बजट का पूरा लेखा जोखा आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सार्वजनिक कर दिया. इस बार रेलवे को 2 लाख 41 हजार करोड़ का बजट आवंटन हुआ, जो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इस रेल बजट में मध्यप्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ की जो राशि मिली है. उसमें से 8 हजार 874 करोड़ रुपए पश्चिम मध्य रेलवे को मिले हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से देश के सभी रेलवे जोन के जीएम लाइव जुड़े.
Budget 2023: आम बजट पर हर वर्ग की अलग राय, जानिए क्या कहता है उद्योग जगत
लाइव जुड़े रेलवे जोन के सभी जीएम: रेल मंत्री ने कहा कि देश के 1275 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रुप में चुना गया है. इसके अलावा 2000 रेलवे स्टेशनों में जन सुविधा कन्वीनियंस स्टोर भी खोले जाएंगे. रेल मंत्री ने टिकट और इन्क्वायरी सिस्टम में बदलाव लाने की बात की है. उन्होंने कहा कि नए सिस्टम से देश में प्रति मिनट 3 लाख रेल टिकट बन सकेंगे और प्रति मिनट 40 लाख यात्री पूछताछ कर सकेगा. रेल मंत्री ने एक स्टेशन एक उत्पाद योजना को 1 हजार स्टेशनों तक पहुंचाने की बात की और इस साल के अंत तक हाईड्रोजन ट्रेन की लॉन्चिंग का ऐलान किया है. इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से देश के सभी रेलवे जोन के जीएम लाइव जुड़े. इस दौरान रेलमंत्री ने देश के सभी प्रदेशों को रेल कार्य के लिए मिले बजट का लेखा जोखा जनता के सामने रखा. रेल मंत्री ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड बजट मिला है, जो साल 2013-14 के मुकाबले 21 गुना ज्यादा है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान भोपाल में रिडेवलप किए गए रानी कमलापति स्टेशन की भव्यता का भी जिक्र किया और उसे स्टेशन रिडेवलप के दूसरे कामों के लिए मॉडल बताया.
रेलमंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस Union Budget 2023: नए बजट को लेकर जानें क्या कहती हैं महिलाएं, व्यापारियों और शिक्षाविदों की राय
एमपी को मिला 13 हजार 607 करोड़ की राशि:रेलमंत्री की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता मीडिया से मुखातिब हुए. डब्लूसीआर के जीएम ने कहा कि इस रेल बजट में मध्यप्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ की जो राशि मिली है. उसमें से 8 हजार 874 करोड़ रुपए पश्चिम मध्य रेलवे को मिले हैं. इसमें मध्यप्रदेश में नई रेल लाइन बिछाने के लिए 2014 करोड़ रुपयों का बजट दिया गया है. इसमें ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के लिए 700 करोड़, रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाईन के लिए 800 करोड़ और बुदनी के रास्ते जबलपुर इंदौर रेल लाईन के लिए 514 करोड़ रुपयों का बजट दिया गया है. साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे में रेल लाईन दोहरीकरण के लिए 1 हजार 521 करोड़ रुपयों का बजट दिया गया है. इसके अलावा रेल ओवर ब्रिज,अंडर ब्रिजों के लिए 574 करोड़, ट्रैक रिन्यूवल के लिए 1 हजार 90 करोड़ और यात्री सुविधाओं के कामों के लिए 2 हजार 878 करोड़ रुपयों का बड़ा बजट दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि इस रिकॉर्ड बजट अलॉटमेंट से प्रदेश में रेलवे की सभी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ सकेंगी.