जबलपुर।रेलवे में पदस्थ चार कर्मचारियों ने 11 लोगों को बरगी में सस्ता मकान दिलाने का लालच देकर 84 लाख रुपए ठग लिए. 6 साल तक जब लोगों को उनका पैसा और मकान नहीं मिला, तो सभी पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में कर दी. एसपी ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
11 लोगों से ठगे 84 लाख रुपए
रेलवे कार्यलय में पदस्थ चार आरोपियों ने डूंगरिया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए प्रति एकड़ से 16 एकड़ जमीन का सौदा किया. चारों वहां फार्म हाउस बनाकर बेचने वाले थे. इसके लिए आरोपियों ने जमीन मालिक से एग्रीमेंट किया और वहां प्लॉटिंग शुरू कर दी. फिर आरोपियों ने गुप्तेश्वर में रहने वाले 11 लोगों को 5 और 10,000 वर्ग फीट में फार्म हाउस बनाकर देने का लालच दिया और उनसे करीब 84 लाख रुपए ठग लिया, लेकिन 6 साल बाद भी पीड़ितों को न तो उनका पैसा मिला और न ही फार्म हाउस.