तीन हजार रुपये घूस लेते धराया PWD का बाबू, GPF निकालने के लिए की थी डिमांड - लोकायुक्त डीएसपी
कटनी के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ सहायक कर्मचारी से तीन हजार रुपये घूस लेते बाबू गिरफ्तार, कर्मचारी की शिकायत पर लोकायुक्त ने टीम गठित कर घूसखोर बाबू को दबोचा.
![तीन हजार रुपये घूस लेते धराया PWD का बाबू, GPF निकालने के लिए की थी डिमांड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4261871-thumbnail-3x2-jabalpur.jpg)
तीन हजार रुपये घूस लेते धराया PWD का बाबू
जबलपुर। कटनी के लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल्स विभाग में पदस्थ सहायक कर्मचारी राजकुमार भूमिया से तीन हजार रुपये घूस लेते क्लर्क अनिल पाठक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है. अनिल पाठक ने राजकुमार भूमिया से एक लाख रूपए जीपीएफ निकालने के लिए तीन हजार रूपये घूस की डिमांड की थी.
तीन हजार रुपये घूस लेते धराया PWD का बाबू