जबलपुर।जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में इस समय पंचायती चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है. हर उम्मीदवार पंचायत में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा है. पाटन ब्लाक के लोहारी पंचायत में भी चुनाव मैदान में दो महिलाएं सामने हैं. जहां दोनों गांव में शुद्ध जल उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं.
गांवों में पानी की समस्या :लोहारी पंचायत से कौशल्या पटेल चुनाव मैदान में हैं. यह उम्मीदवार पहले भी गांव में सरपंच रह चुकी हैं. इनका कहना है कि गांव में पिछले 7 साल से पानी की बड़ी समस्या है. गांव के हैंड पंपों में लाल पानी निकलता है, जो दूषित होता है और उसी पानी को ग्रामीण पीने को मजबूर होते हैं. यदि जनता मुझ पर विश्वास दिखाती है तो मैं पूरे गांव और पंचायत में शुद्ध जल मुहैया कराने का दावा करती हूं.पाटन ब्लाक की ही काठी ग्राम पंचायत में तकरीबन 1365 मतदाता हैं, जहां पर 8 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए हैं. उन्हीं उम्मीदवारों मैं से दौलत राम लोधी का कहना है कि गांव में सबसे ज्यादा पानी सड़क और जलभराव की समस्या पैदा होती है.