जबलपुर। भारत कई संस्कृतियों से भरपूर देश है. इसका अंदाजा हमें शहरों में देखकर नहीं होता, बल्कि जब हम शहर से हटकर किसी गांव की तरफ जाते हैं तब हमें नए रंग देखने को मिलते हैं, नई संस्कृति देखने को मिलती है, नए तौर-तरीके देखने को मिलते हैं शहर में इन दिनों राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव में भी संस्कृति के कुछ ऐसे ही रंग देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग अचंभित हैं.
पंजाबी कलाकारों के अजीबोगरीब करतब, देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे
शहर में चल रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में पंजाबी कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. कलाकारों ने एक मोटी लोहे की रॉड को गले से मोड़ दिया.
पंजाब के भटिंडा से आए हुए पहलवानों के एक दल ने गजब के करतब दिखाए. उन्होंने एक मोटी लोहे की रॉड को गले से मोड़ दिया. यह बहुत ही खतरनाक करतब है, क्योंकि ऐसा करने से यदि थोड़ी सी भी चूक होती है तो रॉड गले में फंस सकती है, लेकिन कालाकारों के लगातार अभ्यास और ताकत की वजह से यह संभव हो पाया.
एक पहलवान के ऊपर दूसरा पहलवान डंडा लगाकर खड़ा हो गया. यह बहुत ही रोमांचित करने वाला शानदार करतब है, जिसको देखकर देखने वाले दंग रह गए. इन कलाकारों का कहना है कि वे ऐसे करतब देशभर में दिखा चुके हैं, वे बठिंडा के रहने वाले हैं और गांव में ही पहले ऐसे करतब दिखाते थे, लेकिन अब इस राष्ट्रीय मेले में आने की वजह से उन्हें देश भर में पहचान मिल रही है. इसके लिए उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया भी किया है.