जबलपुर।मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर केमनमोहन नगर में स्थानीय लोगों ने कोरोना के संकट काल में सुख-दुख नाम का एक समूह बनाया और लोगों से सरकारी अस्पताल के लिए दान लेना शुरू किया. देखते ही देखते करीब 4 लाख रूपये की राशि एकत्रित हो गई. और इस पैसे से अस्पताल के लिए बिस्तर और दूसरे जरूरी सामान खरीदे गए.
जबलपुर: जन सहयोग से शुरू हुआ सरकारी अस्पताल, जल्द मरीजों को मिलेगी सुविधा - कोरोना
जबलपुर के मनमोहन नगर में स्थानीय लोगों ने कोरोना के संकट काल में सुख-दुख नाम का एक समूह बनाकर लोगों से सरकारी अस्पताल के लिए दान लेना शुरू किया. देखते ही देखते करीब 4 लाख रूपये की राशि एकत्रित करके अस्पताल को शुरू कर दिया गया.
बता दें कि कोरोना वायरस के संकट काल में सबसे ज्यादा जरूरत अस्पतालों की है. अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है. ऑक्सीजन की कमी है. निजी अस्पतालों में सभी सुविधाएं महंगी हैं. ऐसे में जबलपुर के मनमोहन नगर में जन सहयोग से एक सरकारी अस्पताल को शुरू किया गया है. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था बहुत जल्दी सुनिश्चित कर दी जाएगी. और जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्दी इस अस्पताल में स्टॉफ आ जाएगा और यहां पर मरीजों का इलाज होने लगेगा.
लिहाजा कोरोना वायरस के संकट काल में यदि समाज के लोग इस तरह की पहल करते हैं तो प्रशासन को यह लड़ाई जीतने में समस्या नहीं होगी. हालांकि इस अस्पताल को 2 साल पहले ही शुरू हो जाना था. लेकिन राजनीतिक खींचतान की वजह से यह अस्पताल बनने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया. लेकिन अब ऐसा लगता है कि जल्द ही यहां पर लोगों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा.